STORYMIRROR

MS Mughal

Abstract Fantasy

4  

MS Mughal

Abstract Fantasy

नस्री नज़्म डर

नस्री नज़्म डर

1 min
12


वीराना सर्द रात का दहक उठा था 

सर्द हवाओं का झुमट अंधेरी रात में

दरख़्तों के सूखे पत्तों को अपनी आगोश में

लिए उड़ रहा था 


वोह सर्द हवाओं की सिसकियाँ

किसी दर्द आमेज़ ग़ज़ल की मानिंद 

परिंदों पर अपना असर कर रही थी

वही परिंदे जो अपने पंख फैलाए दूर दराज़

पर्वतों पर उड़ते रहते थे 


हर तरफ़ ख़ामोशी इस बज़्म ए दहशत को

और खौफनाक बनाए रखना चाहती थी 

लेकिन भूले भटके बज़्म ए दहशत में 

सुबह के सूरज की आमद हुई और

परिंदे बार ए दहशत से बाहर निकल कर 

अपने अपने कार ए सर अंजामी को निकल गए थे


वोह अपने पंखों को फै

ला कर वही दूर दराज़

पर्वतों पर गश्त लगाने लगे थे 

सर्द रात की दहशत के बाद हर तरफ़ खुशी का 

माहोल छाया हुआ था लेकिन,


बीच जंगल में कहीं से किसी शिकारी गिरोह 

की नज़रें उन उड़ते चहकते परिंदों पर पड़ी ही थी कि

परिंदों ने खामोशी इख्तियार ली और अपने पंखों को

फैला कर एक ज़ोरदार झटका दे कर

बादलों में जा उड़े उनकी ये हवाओं में परवाज़


इतनी ऊंची थी के शिकारियों के तीर कमान 

उन तक पहुंचने से पहले ही ज़ेर ए ख़ाक हो जाते थे 

यही जंगल का निज़ाम है जो चलता रहता हैं 

यही चीज़ें इंसान के लिए बाइस ए इबरत हैं 

कि इंसान इन से कुछ सीखें।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract