मैंने कहा
मैंने कहा


मैंने कहा कि, हुस्न तो बेहद अजब है आप का
कहने लगे कि, ये कमाल ए फ़न अलब है आप का
मैंने कहा कि, मैं बिगाना हो गया देख के तुम्हें
कहने लगे कि, ख़्वाब ए ज़ेबा मा वजब है आप का
मैंने कहा कि, देख कर यूं ही तुम्हें दिल खो गया
कहने लगे कि, दिल मिरा भी हां अहब है आप का
मैंने कहा कि, हुस्न में तेरे 'हसन' की है ग़ज़ल
कहने लगे कि, हर्फ़ सब ही बा अदब है आप का।
अलब ( नायाब )
ख़्वाब ए ज़ेबा ( खूबसूरत ख़्वाब )
मा वजब ( मुनासिब, काबिल ए तारीफ़ )
अहब ( दोस्त )