आँगन पधारे
आँगन पधारे

1 min

9
भाग लागे जे भले आँगन पधारे
भाग खोले मुझ अभागिन के न्यारे
लाग लागी है सजन तुम से निराली
नैन में राखी तिरी सूरत प्यारी।