यार नज़र आता है
यार नज़र आता है


हर तरफ़ यार नज़र आता है
ग़ुल व गुलज़ार नज़र आता है
ला'ल ओ ख़ूब रुख़ ए ज़ेबा वो
रू चमक-दार नज़र आता है
इश्क़ भी ब रस्म हुआ दिलबर से
हर नज़र यार नज़र आता है
मैं 'हसन' खो ही गया दिलबर में
यार दिल दार नज़र आता हैं।
हर तरफ़ यार नज़र आता है
ग़ुल व गुलज़ार नज़र आता है
ला'ल ओ ख़ूब रुख़ ए ज़ेबा वो
रू चमक-दार नज़र आता है
इश्क़ भी ब रस्म हुआ दिलबर से
हर नज़र यार नज़र आता है
मैं 'हसन' खो ही गया दिलबर में
यार दिल दार नज़र आता हैं।