मय-कदा
मय-कदा

1 min

12
मयकदे में आज मैं यूं सो गया
यूं कभी खोया न था पर खो गया
यूं पिलाओ न मुझे जाम ए कुहन
पी लिया मैंने, मिरा भी हो गया
बात यूं भी हो गई रिंदाँ मिरी
आज पी कर मैं किधर ही खो गया
मयकदे में आज कोई, ग़ैर न था
आ गए थे जो पीने पी जो गया
शान यूं उसने बढ़ाई जो इधर
कि 'हसन' यूं इधर मय में खो गया।