STORYMIRROR

S N Sharma

Romance

4  

S N Sharma

Romance

यह दुनिया इश्क में जब जब,,,

यह दुनिया इश्क में जब जब,,,

1 min
319

ये दुनिया इश्क में जब जब वफा की बात करती है।

जिगर में लहू बन के बहते प्यार की बात करती है।

जुवां खामोश रहती है तो रहने दो यह क्या कम है।

कि आंखें अब भी आंखों से बहुत सी बात करती हैं।

तेरे कजरारे नयनों ने जब मेरा नाम ले मुझे पुकारा 

मेरी आंखों से तब तब प्यार की बरखा झरती है ।

दिल की बेताबी ने जब जब लेना चाहा तेरा सहारा

तेरी तिरछी नज़र बांहों में ले लेने की बात करती है।

बुला रही आंखों की झीलें मुझे डूब कर पर उतरने

इश्क में दिलो जां लुटाने की मेरी हसरत संवरती है।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance