वतनपरस्त
वतनपरस्त
वतन का पाला
वतन का खाया
खुन वो है बेकार
जो वतन के काम न आया।
वतन को उम्मीद तुमसे
वतन के काम आना तुम
वतन का नाम हो जहाँ में
वतन को ऐसे मुकाम में लाना तूम।
वतनपरस्तों के संग खु़दा है
वतनपरस्ती सबसे बड़ी अदा है
हर रंग सलामत है वतनपरस्ती से
वतनपरस्तों का रंग सबसे जुदा है।
जिंदगी में न मिले उसको शिकस्त है
वतन के लिए कुर्बान, वतनपरस्त है।