संघर्ष
संघर्ष
संघर्ष न पाए पूर्णविराम
पाने तलक सफलता के सोपान।
सफलता पश्चात संघर्ष प्रारम्भ
कि मन मे न हो सफलता का दम्भ।
जब तक चले कुछ पाने को संघर्ष
मन-मस्तिष्क में हो आपार हर्ष।
कठिनाइयां का संघर्ष समाधान
संघर्ष ही सांस, संघर्ष ही प्राण।
संघर्ष जब करे किल्लोल
काबू करे ले सागर की हिल्लोेर।