STORYMIRROR

Anshita Dubey

Tragedy

4  

Anshita Dubey

Tragedy

लाल रंग

लाल रंग

1 min
361


एक हाथ में तीज की लाल मेहँदी

एक हाथ झुलसा लाल लपटों में

लाल रंग भी कैसा है?

एक जगह सजा है

तो एक जगह उजड़ा है

एक मांग भरता है

तो एक मांग की उम्मीदें तोड़ता है

काश ये लाल रंग समान होता

प्रेम करता, सम्मान देता

संस्कृति में खिलता

समाज को रंगता

मूल्यों को रंगता

खून में तो है सबके बहता

पर सामान्तर नहीं

कहीं स्नेह बन

ईष्या द्वेष से हारता है 

कहीं खूंखार बन

सिसकियों को पल में मारता है

तो कभी प्रथा बन

बलि चढ़ाता है !



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy