STORYMIRROR

Anshita Dubey

Classics

4  

Anshita Dubey

Classics

अपनत्व का कल

अपनत्व का कल

1 min
433

कहां गया वो घर अब

जहां पीढ़ियों ने बचपन बिताया था 

नापना था मुझे भी 

उस घर की चौखट को

जहां छोटे से आंगन में 

वक्त गुजर जाया करते थे


संयुक्त परिवार का संगठन

भाई-बहन,दादी बाबा

ताई ताऊ,चाचा चाची

भाभियों की प्यारी नोकझोंक

रिश्तों की मंडी खड़ी रहती 

अपनेपन की चाशनी में डुबोती

खाटें जब बिछती थीं


जगह न बचा करती थी

फिर भी किस्से कहानियों में

दादी बाबा की बातों में

खुशियों की महक हुआ करती थी

चूल्हें की रोटियों के साथ

मां ममता परोसा करती थी


चिड़ियां दाना पाकर जहां

उम्मीद का घर न छोड़ा करती थी

गऊ माता को भी प्यार की रोटी मिला करती थी

घर में अन्नपूर्णा की बरक्कत हुआ करती थी

अगल-बगल की छतें

अपनी ही हुआ करती थी


पंतगें घर घर अरमानों की उड़ा करती थीं

तब 

न दीवारें थी,न बंटवारा था 

फिर भी

पानी रिसते छप्पर ही

असल घर हुआ करते थे

जहां हम रिश्तों को

अपनत्व में जिया करते थे।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics