STORYMIRROR

Anshita Dubey

Abstract

4  

Anshita Dubey

Abstract

आत्मिक अनुभूति

आत्मिक अनुभूति

1 min
539

जीवन के उदास पन्नें पर नाम उकेर रही थी

भीतर घेरे तूफ़ान का रुख मोड़ रहा थी

दीप अंधकार में प्रज्जवलित कर

टूटे मन को जोड़ रही थी

शिथिल शरीर न चल रहा था

गंतव्य की ओर न बढ़ रहा था


रास्ते में पाषाण टुकड़ा अवरोध बन खड़ा था

उठाया तराशकर आराध्य की मूर्ति बनाया

प्राण प्रतिष्ठा कर मंदिर में सजाया

न जाने क्लांत तन मन में अचंभित नव ऊर्जा कहां से आयी

शरीर के समांतर कौन सी शक्ति चलने लगी


गहन विचार किया

आराध्य को शांत स्थिर चित अर्पित किया

मूक थी मौन थी

महाशून्य में स्वयं हो गयी समाहित

आत्मतत्व परमतत्व में विलीन

अनहाद नाद सुन लिया

दिव्य है आलौकिक है

परम ब्रह्म ओंकार है

ज्योति भीतर परम आनंदित 


आत्मा में लीन

आभास हुआ एक सिक्के के सामांतर पहलूओं का

दैहिक और आत्मिक मनोदशाओं का 

जहां शिथिल शरीर शय्या पाकर प्रफुल्लित था

वहीं मैं आत्मिक अनुभूति में अपार आनंदित।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract