बेवक्त है वक्त
बेवक्त है वक्त
बेवक्त है,
वक्त सभी,
बेखौफ है,
वक्त सभी,
कब कहाँ कुछ
होना है....
हो जाए परवाह
नही किसी कि
किसी को, न
किसी की
कोई है, खबर
ख़ामोश अब
वक्त सभी
बेख़ौफ़ जब
वक्त सभी,
फ़िज़ूल है जो
"हार्दिक" सभी।
