STORYMIRROR

Hardik Mahajan Hardik

Others

4  

Hardik Mahajan Hardik

Others

जगमगाओं रोशनी से

जगमगाओं रोशनी से

1 min
293

जगमगाओ रोशनी से दीप जलाते मिलेंगे।

दुल्हन की तरह सजे मंदिर खुले मिलेंगे।


हो गया तैयार प्रभु श्री राम जी का मंदिर,

दीपावली मनाते हर घर परिवार मिलेंगे।


ड्योढ़ी पर सजाया जिसने घर आंगन को,

सुनो आए प्रभु श्री राम घर-घर मिलेंगे।


खुशियों से सजा ली अयोध्या नगरी हमने,

प्रभु श्री राम मंदिर में दर्शन भव्य मिलेंगे।


अभी तो अयोध्या के हुए है हम नगरवासी,

प्रभु श्री राम के भक्त सब में राम मिलेंगे।


राम जानकी बैठे है "हार्दिक" सीने में,

एक नज़र से देखो तो भव्य मिलेंगे।


हैप्पी दीवाली


Rate this content
Log in