STORYMIRROR

Archana Tiwary

Abstract

4  

Archana Tiwary

Abstract

अनकही कहानी

अनकही कहानी

1 min
273


हर शख्स आज छुपाये है

अंदर एक अनकही कहानी


दुनियावालों से बताते

सहम जाता है


क्या कोई समझ सकेगा उसकी

इस अनकही कहानी को


क्या कोई न्याय करेगा उसकी 

इस अनकही कहानी को


बात ये नही कि कहानी 

सबकी नज़रों में अर्थपूर्ण हो


बात तो ये है कि क्या कोई

उसकी ज़िन्दगी के शब्दों को


वैसे ही सुनेगा जैसा वो 

समझाना चाहता है


या फिर जग हँसाई के खौफ से

चुप रह समेट लेता वो कहानी


अपनी ज़िंदगी के साथ

चल पड़ता अकेले ही लिए 

अपनी अनकही कहानी की गठरी।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract