STORYMIRROR

ritesh deo

Abstract

4  

ritesh deo

Abstract

जिंदगी और शब्द

जिंदगी और शब्द

1 min
376

जो कह दिया वह शब्द थे 

जो नहीं कह सके

वो अनुभूति थी

और

जो कहना है मगर 

कह नहीं सकते

वो मर्यादा है


जिंदगी का क्या है ?

आ कर नहाया,

और,

नहाकर चल दिए


बात पर गौर करना


पत्तों सी होती है

कई रिश्तों की उम्र,

आज हरे-

कल सूखे


क्यों न हम

जड़ों से

रिश्ते निभाना सीखें


रिश्तों को निभाने के लिए

कभी अंधा

कभी गूँगा

और कभी बहरा

होना ही पड़ता है


बरसात गिरी

और कानों में इतना कह गई कि

 गर्मी हमेशा किसी की भी नहीं रहती


नसीहत

नर्म लहजे में ही

अच्छी लगती है

क्योंकि


दस्तक का मकसद

दरवाजा खुलवाना होता है

तोड़ना नहीं


घमंड-

किसी का भी नहीं रहा

टूटने से पहले

गुल्लक को भी लगता है कि

सारे पैसे उसी के हैं


जिस बात पर

कोई मुस्कुरा दे

बात 

बस वही खूबसूरत है


थमती नहीं

जिंदगी कभी

किसी के बिना

मगर

यह गुजरती भी नहीं

अपनों के बिना। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract