STORYMIRROR

Archana Tiwary

Inspirational

4  

Archana Tiwary

Inspirational

सफर जिंदगी का

सफर जिंदगी का

1 min
12

एक उम्र गुजर गई 

तमाशो के साथ जीकर 

अपनों को ढूंढती रही 

अपनों के भीड़ में 

दिखते आसपास थे सब 

पर दूर रहे सभी

दूरियों की इस खाई में 

जिंदगी मैने गुजार दी 

कौन था कब करीब

मतलब के इन रिश्तों बीच

मुसाफिर बन चलती रही 

रिश्तो में उलझने बहुत बढ़ी 

जिंदगी जीती रही पर शायद 

रही वह उधार की 

जीने की तमन्ना ने 

वक्त को भी मात दी 

छोटे छोटे सपनों ने 

सफर को आसान बना दिया

बारी बारी पूरे होते गए सब सपने

मंजिल पास आती गई।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational