STORYMIRROR

Avni Jain

Comedy Children

3  

Avni Jain

Comedy Children

नानू

नानू

1 min
9

नानू आप कितने करते हो काम

सुबह से लेकर हो जाती है शाम

कभी केला कभी सेब कभी आम

कभी तो खिलाते हो आप हमें मीठे-मीठे पकवान

नानू कितना रखते हो आप हमारा ध्यान

यह भी कहते कि हमेशा रहो सावधान

नानू पता है हमें की आपको पसंद है न्यूज़

आप ठीक भी कर सकते हो लाइट का उड़ा फ्यूज

उत्साहित हो मानते हो सारे त्यौहार

 और करते हो सबसे खूब खूब प्यार।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy