वैलेंटाइन डे
वैलेंटाइन डे
रोम शहर का राजा
क्लोडीयस था अत्याचारी
नहीं करेगा ब्याह कोई सिपाही
ऐलान किया था भारी
वैलेंटाइन ने जब उसकी बात का
विरोध किया था भारी
ब्याह करवाया सैनिकों का
छुप कर की तैयारी
सुनकर राजा भड़क गया
फांँसी पर उनको चढ़ा दिया
वह दिन था 14 फरवरी
याद में उसकी वैलेंटाइन डे
लोग मनाने लगे
हम भारतीय भी
विदेशी संस्कृति अपनाने लगे
राजा राममोहन राय ने
सती प्रथा को रोका था
संग उनके केशवचंद्र ने
बाल विवाह को रोका था
विधवा विवाह कराने वाले
ईश्वरचंद्र को भूल गए
यह भी थे संत महान
जिन्होंने सहे कई प्रतिशोध
डिगे नहीं अपने पथ से
दृढ़ संकल्पित हो अडे रहे
प्राणों को देश पर किया कुर्बान
ऐसे थे अपने वीर जवान
अर्पित किया जिन्होंने अपना जीवन
समर्पित कर उनको श्रद्धा सुमन
हम वैलेंटाइन डे मनाए
उन देशभक्तों को नमन करें
हम भी वैलेंटाइन डे मनाए।