STORYMIRROR

Rampratap Bishnoi 29

Action Fantasy

4  

Rampratap Bishnoi 29

Action Fantasy

तुम हो मेरा पहला प्यार

तुम हो मेरा पहला प्यार

1 min
309

तुम हो मेरा पहला प्यार।

तुम हो मेरी ख़ुशी त्योहार।


तुम हो मेरी रातों की नींद।

तुम हो मेरा नया सवेरा।


तुम ही मेरा उगता सूरज।

तुम हो मेरा शीतल चाँद।


तुम हो मेरी जीने की वजह।

तुम हो मेरे दिल का सुकून।


तुम हो मेरी जान मेरा जहाँ।

तुम हो मेरा पूरा आसमान।


तुम हो मेरी खुशियों की चाबी।

तुम हो मेरे दर्द का आलम। 


तुम हो मेरे दिल की धड़कन।

तुम हो मेरे रब मेरी पूजा ।


तुम हो मेरे हाथों की लकीर।

तुम हो मेरा भाग्य मेरा नसीब। 


तुम हो मेरे यादों का बसेरा।

तुम हो मेरे दिल का करार।


तुम हो मेरी आखरी तमन्ना।

तुम हो मेरी आरजू आबरू।


तुम हो मेरी साँस मेरी जिंदगी।

तुम हो मेरी आस मेरी बंदगी।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action