STORYMIRROR

Kusum Lakhera

Action Inspirational

4  

Kusum Lakhera

Action Inspirational

सुपरमैन पापा

सुपरमैन पापा

2 mins
330

वह सरल साधारण से होते हुए भी..

बहुत खास हैं ...हमारे मन के सकारात्मक,

विश्वास हैं .. ...परिवार के आधार स्तम्भ हमारे

पापा ....

वह किस्सों कहानी से काल्पनिक नहीं हैं !

वह बैटमैन सुपरमैन से भी कम नहीं हैं...

ये सुपरमैन बैटमैन तो मात्र रुपहली दुनिया,

के पात्र हैं ...

पर हमारे पापा तो इस यथार्थवादी संसार,

का सामना करने के लिए हमेशा तैयार हैं !

वह घर की छत की तरह हमारा हैं सहारा !

उनसे हैं रिश्ता दिल का बहुत प्यारा ..

अनुशासन में वह दिखाई देते हैं बहुत कठोर,

पर दिल से हैं वह रेशम सी नाज़ुक डोर !

जो हमारी तकलीफ़ को देख नहीं पाते हैं ,

हम सबसे छिप कर वह मन में आँसू बहाते हैं !

पर वह हमें के कभी परिस्थितियों के आगे ..

झुकने नहीं देते ...

इसीलिए तो हम पापा के इस आदर्श रूप के,

आगे नतमस्तक हो जाते हैं।

सच पापा आप भले ही दुनिया के लिए एक,

सरल से आम व्यक्ति हो ...

पर हमारे लिए बैटमैन से कम नहीं हो !

जिन्होंने बेटियों को उच्च शिक्षा के दिए अधिकार !

जिन्हें कम उम्र में बेटियों का विवाह नहीं स्वीकार!

जो बेटे बेटियों में कभी भी नहीं करते भेद ..

जिन्हें बेटियों के जन्म पर न हुआ कभी खेद !

जो सकारात्मक विचारों को डंके की चोट पर ,

सिर्फ़ कहते ही नहीं है 

बल्कि जो सकारात्मक विचारों को आत्मसात भी करते हैं !

पापा आप सचमुच हमारे जीवन के आदर्श हो ,

आप ऊर्जा से युक्त एक व्यक्ति ही नहीं वरन एक विचार हो !

आप हमेशा स्वस्थ रहें, आप को दीर्घायु की शुभकामनाएं !



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action