आशा की किरण
आशा की किरण
जीवन में आशा की किरण ..
मुश्किलों के तम को प्रकाश में परिवर्तित करे ।
भीतर के अवचेतन मन की ,खीझ और नीरसता को ,
खुशियों के रंगों से इंद्रधनुषी उमंगों से पुष्पित करे ।
यही अभिलाषा है ।
जीवन में दृढ़ इच्छा शक्ति ,
नकारात्मक अवसाद पर करे कठोर प्रहार ।
तभी चेतन मन में होगा सरस ,
सकारात्मक विचारों का प्रसार ।
यही अभिलाषा है ।
©®कुसुम लखेड़ा
