STORYMIRROR

Kusum Lakhera

Action Classics Inspirational

4  

Kusum Lakhera

Action Classics Inspirational

ढलता सूरज नारंगी सा

ढलता सूरज नारंगी सा

1 min
356


प्रातः का सूरज स्नेहसिक्त किरणों सम

आँखों को भाता है ..

नवीन आशा के अनगिनत सन्देश मानो 

चहुँ दिशाओं से लाता है !

दिवस का सूर्य क्रोध की चिंगारी जैसे !


अग्नि लपटों से धरा को दहकता है ...

साँझ का ढलता दिनकर नारंगी सा !

नजर आता है ..

ढलती उम्र में भी मानो अनुभव का खजाना...

लुटाता है।


जीवन की तीन अवस्थाओं से मानव का परिचय 

करवाता है।

उदित भास्कर से तो सब अपना नाता जोड़ना चाहते हैं

पर अस्ताचल रवि से क्यों अपना रिश्ता तोड़ना चाहते हैं

आख़िर जीवन के फ़लसफ़े को मानव ...

क्यों न समझ पाता है ?


कि उदय और अस्त होना प्रकृति की महत्वपूर्ण भूमिका है !

और इस भूमिका को सूर्य अपनी लगन से !!सौ ..प्रतिशत ...निभाता है !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action