विचार
विचार
आपके विचार ही आपके व्यक्तित्व की नींव
को दृढ़ बनाते हैं ।
दृढ़ इच्छाशक्ति ही वह पूंजी होती है
जो व्यक्ति को सफलता के शिखर पर पहुंचाती है।
जो मुश्किलों में भी संघर्ष के गीत गाते हैं ।
जो मुसीबतों में भी हंसते मुस्कुराते हैं ।
वह जीवन के प्रत्येक पड़ाव में आगे बढ़ जाते है।
ऐसे ही व्यक्ति समाज के लिए पथप्रदर्शक बन जाते हैं।
और राष्ट्र के महान कार्य करके देश का गौरव बन जाते हैं ।
धन्य हैं ऐसे समर्पित लोग जो अपने कार्य से , कर्तव्यों से ,
समाज को देशप्रेम का दर्पण दिखाते हैं ।
©®कुसुम लखेड़ा
