STORYMIRROR

Rashi Saxena

Fantasy Inspirational Others

4  

Rashi Saxena

Fantasy Inspirational Others

मुर्ख की मँशा

मुर्ख की मँशा

1 min
347

मत करो विवाद मूर्ख से

मूर्ख से  क्या होड़ लगाओगे

मूर्ख पर न होगा कोई असर 

बहस में खुद को उलझाओगे 

और तुम ही मुँह की खाओगे

मान लेना उसकी कल्पना 

कछुआ उड़ता नील गगन में 

कह देना देखा मैंने भी 

हाथी को समंदर में तैरते

हाथी को चलवाकर जंगल बीच 

तुम भला क्या पाओगे

मूर्ख से मुँह लड़ाकर

अपना समय गंवाओगे

कम बुद्धि भी कहलाओगे 

उसकी नहीं आकांक्षा अपेक्षा 

किन्तु तुम अपनी काबिलीयत 

अपनी बुद्धि सीमित कर जाओगे 

नील गगन में उड़े कछुआ या हाथी

मूर्ख संग मत करो समय नष्ट 

तुम अपनी मंज़िल अपनी सफलता 

अपने रास्ते पर चलकर ही पाओगे 

मत करो विवाद मूर्ख से

मूर्ख से  क्या होड़ लगाओगे

तुम अपनी मंज़िल अपनी सफलता 

अपने रास्ते पर चलकर ही पाओगे।  



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Fantasy