STORYMIRROR

Amit Singhal "Aseemit"

Drama Fantasy Inspirational

4  

Amit Singhal "Aseemit"

Drama Fantasy Inspirational

सपनों की गहराई

सपनों की गहराई

1 min
344

मुझे नहीं पता कि क्या होती है सपनों की गहराई।

हमेशा मैं मानता रहा हूं एक ही सबसे बड़ी सच्चाई।


वह है पूरी लगन और मेहनत से काम करते रहना।

न भटकना यहां वहां और न ही कुछ ज़्यादा कहना।


सपनों की गहराई को अगर हमने नाप लिया कभी।

उनको पूरे करने की तैयारी शुरू करनी होगी अभी।


तो अपना हौसला और उम्मीद साथ लेकर चलना।

न देखो कि सूरज कब है उगना और कब है ढलना।


सपने बड़े हों कोई बात नहीं, हक़ीक़त से दूर न हों।

सपने ऐसे हों जो सच्चाई के करीब हों, फ़ितूर न हों।


सपने अगर गहरे और ऊंचे होंगे तो है कोई ग़म नहीं।

फिर देखो कि उन्हें हक़ीक़त में न बदलें तो हम नहीं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama