उसका नाम
उसका नाम
मैं सुबह शाम जपता रहता हूं उसका नाम।
नहीं है मुझे कोई और दूसरा ज़रूरी काम।
उसका नाम ज़हन में आते ही खिलता मन।
उसके नाम की ख़ुशबू से महकता मेरा तन।
उसका नाम पुकारने से भर जाते गहरे घाव।
उसके नाम के सहारे ही मेरे जीवन की नाव।
बहुत ही शीतल पावन पवित्र है उसका नाम।
उसका नाम लेने से लगे, घूम आया चहुं धाम।
वह कोई और नहीं, वह है मेरी पूजनीय माता।
उसके नाम के सिवा, मुझे कुछ न याद आता।
