STORYMIRROR

अख़लाक़ अहमद ज़ई

Fantasy

4  

अख़लाक़ अहमद ज़ई

Fantasy

मैं खुश हूँ

मैं खुश हूँ

1 min
258

कल भी सुबह होगी

आज भी सुबह है

कल भी सुबह रही होगी 


कोई दरवाज़े पर

दस्तक देकर ठहर जाता है

कैसे विडम्बना है 

इस अन्तराल का 

कि

कल से कुछ ले भी नहीं पाते

ना हिम्मत ही करते हैं 

कल को कुछ देने की


बस आज एक खुश्बू है

समन्दर पर ताजमहल बनाऊंगा 

ज़िन्दगी का सार मिल जाता है जैसे

मैं खुश हूँ इसी में

बहुत खुश 

फिर क्या मिलेगा? 

'कुछ करने' के अर्थों में

क्या फायदा? 

'बुद्धजीवी' के बेमज़े की

हलचलों से

यही क्या कम है कि

'रोटी' का फिक्रमंद हूँ 

और देख लेता हूँ महलों के सपने



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Fantasy