Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

Bhai Vakeel Sharma

Drama Romance Fantasy

4  

Bhai Vakeel Sharma

Drama Romance Fantasy

प्रिन्सेज़परी-आकर्षण से एकतरफ़ा प्यार! पार्ट-1

प्रिन्सेज़परी-आकर्षण से एकतरफ़ा प्यार! पार्ट-1

2 mins
408


“किसी खूबसूरत परी जैसी होगी

मुझे क्या पता दिलरूबा कैसी होगी”

मेरे ख़ूबसूरत ये दो पंक्तियाँ 

कितनी मासूमियत भरी होगी न!

जब सामने आएगी वो कभी मेरे

साँस थमने लगेगा या फिर 

दिल जोरों से धड़कने लगेगा

पहली नज़र में आँख जब उनसे लड़ेगी

क्या हाल होगा मेरा जब 

उनकी भी आँखें 

मेरी आँखों से बातें करेंगी


किसी ख़ूबसूरत परी जैसी होगी 

या आसमां से सज के संवर के

आई कोई इक परी होगी

मेरे दिल कि गहराइयों से देखो ना

मुझ कवि की एक सुंदर -सी 

प्रेयसी लगने लगी हो ना!

गीत ये हरदम- हर घड़ी मैं दोहराऊँ

तुझको मैं अपने दिल के हार से सजाऊँ

पाके तुझे मैं कहीं पागल न हो जाऊँ

डरता हूँ मैं कहीं तेरी कल्पना से 

बाहर ना हो जाऊँ!


ज़िंदगी में नेह आ गयी दिल को चैन आ गया

ना जाने स्नेह का बंधन 

कब जुड़-सा गया

ये कब हुआ और कैसे हुआ

ज़रा सी ख़बर भी ना हमको लगा

मेरी रचना ही मेरी प्रेयसी है

फिर तुम क्यों मुझे आकर्षित करने लगी हो

ना जाने क्यों ये कौन सी परी है

मेरे मन-मस्तिष्क में उसका ही आकर्षण भरी पड़ी है

आँखें खुली है और नींद समाई हुई है

सपनों के शहर में घर बनाई हुई है


घटना ये कैसे घटी थी 

मेरा दिल कितने टुकड़ों में बँटी थी

ज़रा सुन लो ना मेरे यारों

मुझमें है कुछ ख़ामियाँ

अब भी जी रहा हूँ ले के कुछ बदनामियाँ

जीने की ललक जो थी

वो भी टूटा है अब तलक

सिल न पाया वो ज़ख़्म

जो दिए बेवफ़ा ने

आग सीने में है लगी

जी रहा हूँ घूँट-घूँट के मैं अभी

सुन लो न मेरे यारों,


मुझमें है कुछ ख़ामियाँ

दर्द झेले हैं हमने वफ़ा करके

बेदर्दी ने दर्द दिए हमसे बेवफ़ा करके

था पागलपन समाया हुआ नया स्मार्टफ़ोन का

भटकता हुआ मन क्यों गया था प्ले-स्टोर पे

ढूँढने लगा मैं विडीओ क्रीएटर एप को

मिला मुझे वहाँ कई सारे ऑप्शन पर फिर भी

जाके वहाँ से क्यों डाउनलोड किया था 

एक चर्चित “लाइक एप” को 

वहीं से शुरू हुआ था मेरे मन का भटकाव

साइन- अप लॉगिन किया 

कुछ पर्सनल डिटेल्ज़ देकर

विडीओज़ वॉच करने लगा मैं कई तरह के

हुआ आकर्षण इक लड़की की शॉर्ट- विडीओ देखकर

नैन- नक़्श और चेहरे का हाव भाव देखकर

गाने के बोल थे बड़े अलबेले 


‘मेरे ख़्वाब मेरे ख़्यालों की रानी

किसी दिन बनेगी हमारी कहानी’

सुन के इस कदर दिल दीवाना हुआ

 दौड़ा गया मन उसकी प्रोफ़ाईल पे

देखा वहाँ बनाई हुई थी दो -एक हज़ार चलचित्र

अनुसरण कर्ताओं में सात -एक लाख था

और खुद बीस-एक लोगों को अनुसरण कर रही थी

कहाँ की है जानने कि इच्छा हुई

देखा बाइओ में तो बी. कॉम में शिक्षा हुई है

कोटा शहर चंबल नदी की हसीना थी

सिंगिंग में अरमान मलिक की दीवानी थी

अभिनेत्री में आलिया की हू- ब- हू अदाएं थी

गोरे बदन पे काला ड्रेस रंगों में उसकी पसंदीदा थी

ऐक्टिंग की रानी अदाओं में हुस्न की परी थी

सही मायने में वो प्रिन्सेज़परी थी



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama