करेला हो पर कड़वा नहीं
करेला हो पर कड़वा नहीं
सच तो यह है कि
करेला कड़वा होता है
खासियत यही है और
यही उसका गुण होता हैं
रोग की दवा अगर करेला है
तो कड़वापन भी इलाज है
फिर भी तुम कहते हो कि
करेले में चाहिए स्वाद है
पिताजी को डायबिटीज है
तो करेला खाने का शौक रखते हैं
ऐसा बनाओ कि कड़वा ना लगे
वो अक्सर यही कहते हैं
कभी तेल में भूनकर खिलाओ
तो कभी हल्दी नमक में भिगाओ
बस कड़वाहट निकल जाएं
ऐसी कोई तरकीब बताओ
कहने को तो यही कहते हैं कि
बहुत से गुण हैं करेले में
कड़वाहट निकालने की पड़ी है
बनाना हर रोज इसी झमेले में
अगर कड़वा खा नहीं सकते
तो करेला खाना छोड़ दो
रोगों का इलाज करना है
कड़वापन निकालना छोड़ दो
पहले दवा पर पैसे खर्च कर लेंगे
फिर कुछ घरेलू इलाज चाहिए
लोगों को अब स्वास्थ्य नहीं
बल्कि जीभ का स्वाद चाहिए
