STORYMIRROR

Sonam Kewat

Drama Others

4  

Sonam Kewat

Drama Others

करेला हो पर कड़वा नहीं

करेला हो पर कड़वा नहीं

1 min
604

सच तो यह है कि 

करेला कड़वा होता है 

खासियत यही है और

यही उसका गुण होता हैं


रोग की दवा अगर करेला है 

तो कड़वापन भी इलाज है 

फिर भी तुम कहते हो कि 

करेले में चाहिए स्वाद है 


पिताजी को डायबिटीज है 

तो करेला खाने का शौक रखते हैं 

ऐसा बनाओ कि कड़वा ना लगे 

वो अक्सर यही कहते हैं


कभी तेल में भूनकर खिलाओ

तो कभी हल्दी नमक में भिगाओ

बस कड़वाहट निकल जाएं

ऐसी कोई तरकीब बताओ 


कहने को तो यही कहते हैं कि

बहुत से गुण हैं करेले में

कड़वाहट निकालने की पड़ी है 

बनाना हर रोज इसी झमेले में


अगर कड़वा खा नहीं सकते 

तो करेला खाना छोड़ दो 

रोगों का इलाज करना है 

कड़वापन निकालना छोड़ दो


पहले दवा पर पैसे खर्च कर लेंगे

फिर कुछ घरेलू इलाज चाहिए

लोगों को अब स्वास्थ्य नहीं

बल्कि जीभ का स्वाद चाहिए


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama