मैं शब्दों का सौदागर
मैं शब्दों का सौदागर
मैं शब्दों का हूँ सौदागर, भावों को तौल रहा हूँ।
आज लहू से मन की गाँठें, धीरे-से खोल रहा हूँ।।
छंद-अलंकारों की भाषा, न करूँ मंचों की आशा।
तन की बातें समझूँ मन से, अंतर्मन की परिभाषा।
मीठी यादें अपने भीतर, होले-से घोल रहा हूँ।
आज लहू से मन की गाँठें, धीरे-से खोल रहा हूँ।।
जीवन-पथ पर चलता साथी,संग दिया ओ बाती।
वाणी मधुमय रस बरसाती, कंठ सदा ही मितभाषी ।
खट्टे-मीठे अनुभव के ही, फिर समय टटोल रहा हूँ।
आज लहू से मन की गाँठें, धीरे-से खोल रहा हूँ।।
जैसी हो शब्दों की टोली, वैसी बनती हमजोली।
संगी-साथी तब तक अपने, जब तक बात पते की बोली।
मैं शब्दों के भावों से ही, वर्णों को मौल रहा हूँ।
आज लहू से मन की गाँठें, धीरे-से खोल रहा हूँ।।