STORYMIRROR

Gauri Ingole

Drama

5  

Gauri Ingole

Drama

कहां थी मैं गलत...?

कहां थी मैं गलत...?

1 min
434


हां चुना मैंने मेरा अंधेरा कमरा

कि कोई देखे ना मुझे

कोई सुने ना मुझे कोई पहचाने ना मुझे,

क्या मैं वहां गलत थी ?


या जो देखें सबके साथ

हँसती खेलती ज़िंदगी के सपने

क्या मैं वहां गलत थी ?

नहीं आने दिए कुछ दर्द सबके सामने

क्या मैं वहां गलत थी ?


या सबके सामने जो रो दिया और खुद को

कमज़ोर दिखाया क्या मैं वहां गलत थी ?

हर एक के जज्बात की फ़िक्र की

क्या वहां गलत थी ?


या कभी कोई दिल की बातों का

ज़िक्र ही नहीं किया क्या मैं वहां गलत थी ?

दूसरों की बातों को रोककर जो तमीज भुल गईक्या

 मैं वहां गलत थी ?


या तमीज संभालते संभालते सुना सबकी बातों को

और खुदको ही खुद के नज़रों में गिराया

क्या मैं वहां गलत थी ?


बेझिझक होकर जो दिया सबका साथ

क्या मैं वहां गलत थी ?

या खुदगर्ज बनके किया खुद से ही प्यार

क्या मैं वहां गलत थी ?


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama