सब बढ़िया !
सब बढ़िया !
यहां हाल पूछो तो, "सब बढ़िया" ही कहते है
और "सब बढ़िया" यही सच कानोमे रखते है
में हसता हूं कभी कभी,तो सो मतलब निकालते है
अब छोड़ दिया है जो हसना, तो मतलबी मानते है
इसी लिए हाल पूछो तो, "सब बढ़िया" ही कहते है
और "सब बढ़िया" बस यही सच कानोमे रखते है
न जाने इस शहर में क्यों शौख बेहिसाब लगते है
कभी रो देता हु, तो आंसुओ का हिसाब मांगते हैं
इसी लिए हाल पूछो तो, "सब बढ़िया" ही कहते हैं
और "सब बढ़िया" बस यही सच कानों में रखते हैं।