STORYMIRROR

Dr.Ankit Waghela

Drama Tragedy

4  

Dr.Ankit Waghela

Drama Tragedy

जाने क्यों!- कोरोना और लॉकडाउन

जाने क्यों!- कोरोना और लॉकडाउन

1 min
238

जाने क्यों खुदा, मुझसे खफा सा है

परिंदे है गुम, आसमां धुंधला सा है


देख ये शहर, आंखें खोले सो रहा है

नूर है कुछ कम, तू भी तो चुप सा है


क्या है खता, मर्ज जो ये सझा सा है

शिफा दे ज़रा, गर दुआ या दवा सा है


बिखरा गुलिस्ता, गाफिल गमज़दा सा है

तू ही बता, मरहम हमसे तो छुपा सा है


क्यूं ये रह गुजर, तेरे साए से जुदा सा है

परवाज़ बेखबर, ये सफर भी तमाशा है


जाने क्यों खुदा, मुझसे खफा सा है

परिंदे है गुम, आसमां धुंधला सा है


चलचित्र - जज़्बा

किरदार - इरफान खान, ऐश्वर्या राय

गीत - जाने तेरे शहर का क्या इरादा है! 

संगीत - आर्को


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama