नशा या परिवार
नशा या परिवार
नशा ये मौत का नशा है
ये मेरी बात यारों मान लो
इस नशे को भूल जाओ
परिवार की बात यार सुन लो।
है ये नशा महा बीमारी
प्रहार करें मन मस्तिष्क पर
रहे न काबू स्वयं पर तो
अंग प्रत्यंग बेकार कर देगा
नशा ये मौत का नशा है
ये मेरी बात यारों मान लो
इस नशे को भूल जाओ
परिवार की बात यार सुन लो।
परिवार साथ हैं खुशियाँ
नई उमंग नया उत्साह है
प्यार, दुलार और अपनापन
मुस्कुराहटें जो भर दे।
नशा ये मौत का नशा है
ये मेरी बात यारों मान लो
इस नशे को भूल जाओ
परिवार की बात यार सुन लो।
