STORYMIRROR

Deepti S

Drama Classics

4  

Deepti S

Drama Classics

खत भाग -२

खत भाग -२

1 min
564

कुछ खत किताब में पड़े फूल की तरह सूखते रहते हैं

तो कुछ ख़तों को ताज़ा लहू से सना देखे हैं

बेशक ग़लत तरीक़ा है स्वयं को बर्बाद करने का

जो कद्र करते स्वयं की व प्रेम की वो ज़िंदगी बर्बाद नहीं होने देते हैं


खत लिखे तो आज के जमाने में भी जाते हैं

पर अन्दाज़ बदल गया इंटनेट के आने से

अब खत पहुँच जाते फुर्र से

नयी पीढ़ी कबूतर द्वारा खत देने का सब्र ही नहीं कर पाते हैं


समयानुसार सब बदलता है इस धरा पर

पर अपने समय में जो जीवन जी चुके होते हैं

उससे बेहतर वर्तमान का कोई सुख नहीं जँचता है

इसलिए बीते दशक के लोगों का दिल खत में बसता है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama