STORYMIRROR

Deepti S

Classics Inspirational

4  

Deepti S

Classics Inspirational

राह

राह

1 min
528

थक गयी हूँ सबको खुश करने की क़वायद में

कोई मुझे भी खुश करे ऐसा कोई फ़रिश्ता भेज दो

थक गयी हूँ, तुम औरों से बिलकुल बेकार हो सुन के

कोई मेरी आत्मा को निचोड़ने वालों को बोल दो


दिल क्या,अब मन भी छलनी कर दिया है

जिसको देखो उसी ने अपना रौब दिखाना शुरू कर दिया है

क्या स्त्री जीवन के किसी मोड़ पर खुद को मज़बूत पायेगी

समानता तो दूर स्त्री को इंसान भी समझना बंद कर दिया है


कैसे स्वयं को खुश रखना है यह स्वयं स्त्री को अब समझना है

हर कार्य में निपुण बनने का तमग़ा लेने से बचना है

क्यूँ कि स्त्री भी इंसान है,देवी न बनने का प्रण करना है

तभी समानता पायेंगी स्त्रियाँ जीवन कि राह स्वयं चुनना है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics