दीपावली
दीपावली
1 min
266
जगमग जगमग रोशनी का त्यौहार
दीप प्रज्वलित करने मात्र से नहीं चमकते घर द्वार
बनना पड़ता है खुद को तपा कर दूसरों के लिये मददगार
चाँद तारे हर घर घर को रोशन करते
उसी प्रकार हमें स्वयं दीपक बन करनी होगी
ज़रूरतमंदों के जीवन में रोशनी की भरमार
जितना दोगे उतने ही स्वयं को खुश व संतुष्ट पाओगे
यही तो प्रकृति भी सिखा देती है
जैसे पीपल ऑक्सीजन व छाया दे पूज्यनीय हर घरवार
दीपावली पर हर छोटे बड़ों के चेहरे खिलें मिलें
ऐसा प्रयत्न करेंगे तो हमारे दीवाली पूजन पर
स्वयं लक्ष्मी गणेश पधारेंगे हमारे द्वार।
