आँसू
आँसू
1 min
492
कभी ग़म तो कभी ख़ुशियों में छलकते हैं
ये आँसू हैं बिन बादल भी बरसते हैं
ख़ुशियों में आत्मा को छू लेने वाले पल
ग़म में आत्मा को झकझोरने वाले पलों पर भारी होते हैं आँसू
कोई कहता है कि आँखों से मोती न गिराओ
तो कोई घड़ियाल आँसू कह दिल को दुखाता है
फेर सिर्फ़ कुछ जज़्बातों को समझने का है
वरना भगवान भी आँसू को छिपाने वाला का साथ देता है
कभी भीग जातीं पलकें आँसुओं से,किसी की विदाई पर
कभी किसी के मिलन पर चुपके से कोने से ढलक जाते
आँखों को खोलना भी चाहें तो समुंदर उफान देता है
थमने के बजाय और उमड़ के एक एक आँसू सागर भर देता है.
