STORYMIRROR

Uma Sailar

Abstract Fantasy Inspirational

4  

Uma Sailar

Abstract Fantasy Inspirational

किसलय पात मैं भाग-1

किसलय पात मैं भाग-1

2 mins
404

चल ना यार

देख ना

कोई नहीं है

अब मान भी जा ना

तुझे अच्छा लगेगा

खुद को कई बार बहुत बार समझाना होता है

कभी रोने पे चुप कराना होता है


कभी मस्ती को लगाम लगाना होता है

ढेर सारा गुस्सा करना कभी

तो कभी फट से मान जाना होता है

रूल्स की ना पूछो

उनको तोड़ना वाजिब है अभी

सहमे हुए कभी सब काट जाना होता है

एक पल में जीना सदियां

इक दिन थोड़ी सुहाना होता है

वाजिब है मुस्कुराना मेरा

खुद को खुश रखना जिम्मेदाराना होता है


पंछियों की तादाद देख

कभी डर जाना होता है

तो देख कभी उनको

मन भर जाना होता है

तुमको देख शाम – सुबह में

दिन भानू बन जाना होता है

किसलय पात भांति बनके मैं

विचरण को जाती जब इधर –उधर

कभी फुदकती कभी ठहरी –सी

कभी उड़ती –सी जाती जिधर

देख – देख मुझको कैसे वो

करतव करने लगते हैं


बस इसीलिए शायद

वो पल मेरा बन जाता है

चुन – चुनकर कैसे तूने

जो चाहा था मिलवाया 

किसलय ही कुछ आस है

क्षणभंगुर – सा एहसास है

लगता है मदिरा पान किए मैं

खुदको कहीं तलाश रही 


भारी – भारी उर संग लिए

खुदको संतुष्टि बांट रही

पराकाष्ठा क्या कर लेगी

सब कुछ देखन की चाह है

बहुत दिनों से मिले नहीं

मिलने की भी आस है

वो भरती है देख मुझे


कभी देख मुझे हंसने लगती है

कभी टूटी – सी मैं, कभी वो टूटी

टूटी – फूटी कौड़ी खिलने लगती है 

बिन धूप वो सुनहरी 

सोने – सी सपने लगती हैं

मैं वो किसलय पात हुए 

अर्थ गूढ़ होता जाए

निरंकुश बन थोड़ा

मन इधर-उधर बहलाना चाहे


खुदसे मिलने के लिए

जाने कौन देश भ्रमण चाहे

देख अतरंगी हाव – भाव

आंखें टिम – टिमाती जाए

कभी कजरिया आंखें करके

अम्मा को लगे चिढ़ाए


कहती हर बार रोशनी

और इश्क अंधेरे से फरमाए

विस्तार कर रही है कभी

और जाने के लिए

है मग्न वो अभी 

चाहत से मिल पाने के लिए।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract