बुढ़ापा
बुढ़ापा
1 min
145
एक वक्त मेरा भी था
मैं भी जब खुद्दार था
खुद में,
खुद पर नाज़ मुझे था
आलम – ए जवानी जो था
पर आज बुढ़ापा सर चढ़ आया
रेखाएं ये सिकुड़ी जाए
न बेटा – बेटी का साथ
फिरता गिरता – पड़ता बाप
नया ज़माना नए रिवाज़
सब करते मतलब से बात
नहीं खुलते मदद– ए किवाड़
सब लगता है मुझे कबाड़,
ज्यों – ज्यों उमर ये,
ढलती जाए
बदला जाए सबका सब रे
भूख मिटाने के खातिर
खैरात की खानी जारी है
जो कल ऑफिस का मालिक था
आज रास्ते का भिखारी है ।।
