STORYMIRROR

अख़लाक़ अहमद ज़ई

Abstract

4  

अख़लाक़ अहमद ज़ई

Abstract

इस मुल्क़ से एक सवाल

इस मुल्क़ से एक सवाल

1 min
361

मैं आया (पैदा हुआ) था

अपने आप को जीतने के लिए 

मेरा संघर्ष 

शुरुआती दौर में ही था 

जब पता चला 


सुबुग्तगीन भी आया था 

और गोरी भी आया था 

और मुग़लिया भी आये थे

और ब्रितानी भी आये थे

मैंने शोध किया 

और निष्कर्ष निकाला

कि


मेरे और इनके संघर्ष में अंतर है

इनको विजय चाहिए थी मुल्क़ पर

मुझे फतह चाहिए ख़ुद पर

इतिहास गवाह है 

इस मुल्क़ से सभी हारे हैं


लेकिन यह क्या ? 

मैं भी हार गया ? 

हतप्रभ हूं

ऐ मेरे वतन

क्या तुम बता सकते हो ? 

मैं क्यों हारा ? 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract