STORYMIRROR

अख़लाक़ अहमद ज़ई

Fantasy

4  

अख़लाक़ अहमद ज़ई

Fantasy

अनहोनी बातें

अनहोनी बातें

1 min
243

हमारे लिए यह बातें

कोई मायने नहीं रखतीं

और ना ही कोई

आश्चर्य है कि

दो दिन बाद करोड़पति का परिवार

भूख से मर गया


यह भी कोई 

ताज्जुब की बात नहीं कि

बन्दर का सिर 

चींटी काट ले गयी


या हथौड़े से कूंचा गया सिर लिए 

चिड़िया उड़ान की प्रतियोगिता में शामिल है 

पर  घोर आश्चर्य कि

गरीब छेदिया अब

गिड़गिड़ाता भीख मांगता है


महाआश्चर्य कि

सूनसान रेगिस्तान में 

दहशत खाया शुतुरमुर्ग 

एक घंटे से बालू में

सिर धंसाये है 


एक अनहोनी आहट से घबराया

अवचेतन अवस्था को झेलता

खड़ा है 

बस खड़ा है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Fantasy