प्यारा दिन..!
प्यारा दिन..!
दिन चाहें कोई सा भी हो,
हमें हर दिन में तुम से प्यार हैं,
हर दिन में तुमसे प्यार हैं,
तुम्हारा ही इंतज़ार हैं,
दिन तो बस एक बहाना हैं,
हमें अपना प्यार बताना हैं....
तुम से ये इज़हार हैं,
सारे वादे तुम पर निसार हैं,
हर दिन में तुमसे प्यार हैं,
तुम्हारा हीं इंतज़ार हैं.......

