राधे राधे श्याम मिला दें,,।
राधे राधे श्याम मिला दें,,।
राधे राधे श्याम मिला दें,
मन सांवरिया श्यामा राधे,
राधे राधे श्याम मिला दें,,।
राधे राधे श्याम बिन आधे,
हम हो गए हैं श्यामा राधे,
राधे राधे श्याम मिला दें,,।
कृष्ण मुरारी कृष्णा राधे,
बांके बिहारी श्यामा राधे,
राधे राधे श्याम मिला दें,,।
राधा रानी लाडली राधे,
श्याम बिना हम हुए हैं आधे,
राधे राधे श्याम मिला दें,,।
ऐसा भी कोई दिन आएं,
जब हम भी वृन्दावन जाएं,
मिल जाए हमें बांके बिहारी,
मिल जाएं बस श्यामा प्यारी,
अभिलाषा ये, मन की हमारे,
पूरी कर दो श्यामा राधे,
राधे राधे श्याम मिला दें,,।
सुना बड़ी पावन होती,
रज धूली भी धाम की,
प्रेम पवन में बहता हैं,
बहती हवा भी श्याम की,
हम भी चाहे, सब अनुभव करना,
हमको बुलाओ वृन्दावन राधे,
राधे राधे श्याम मिला दें,,।
दिल धड़कन से तुमको चाहूं,
श्यामा कहकर मैं यूं रिझाऊं,
रीझ जाओ तुम मेरे प्रेम से,
हमको मिला दो राधेश्याम से,
बरसाने की, राधा रानी,
तुम हीं प्यारी मोहन राधे,
राधे राधे श्याम मिला दें,,।
सब सुखों की स्वामिनी हों,
मन जानो अंतर्यामिनी हों,
इस मन की बस एक अभिलाषा,
मोहन की दर्शन की आशा,
सब मानते हैं, हां,, ह
म जानते हैं,
इच्छा पूरी करती राधे,
राधे राधे श्याम मिला दें,,।
तुम हीं मुझको अपना बना लो,
अपने श्री चरणों से लगा लो,
जन्म-जन्म का नाता हों जाएं,
अमर प्रेम की गाथा कहाएं,
निश्चल मन से, निर्मल मन से,
तुमको चाहूं श्यामा राधे,
राधे राधे श्याम मिला दें,,।
वृंदावन के बांके बिहारी,
सुन लीजो एक अरज हमारी,
मैं तो तुमसे मिलना चाहूं,
तेरे दरस की आस लगाऊं,
राधारमण से, मधुसूदन से,
हमको मिलाओ श्यामा राधे,
राधे राधे श्याम मिला दें,,।
कहीं तो कोई नाम हैं,
जो श्यामा श्याम हैं,
जिसकी धुन में बहता हैं,
प्रेमी का हर नाम हैं,
राधेश्याम से हमको मिला दो,
राधा रानी श्यामा राधे,
राधे राधे श्याम मिला दें,,।
जीवन की इस धूप में,
तपकर हीं कुछ मिलता हैं,
श्याम प्रेम के नाम में,
हर नर पुष्प सा खिलता हैं,
कमलनयन से, देवकीनंदन से
हम मिला दो श्यामा राधे,
राधे राधे श्याम मिला दें,,।
श्री राधारमण की कृपा,
जिस नर नारी पर हों,
वो पहुंचे वृन्दावन को,
श्रीधाम का बासी हों
श्री राधेकृष्ण के, श्री राधेश्याम के
दरस करा दो, हमको राधे
राधे राधे श्याम मिला दें,,।
वासुदेवाय नमः
।।जय श्री कृष्णा।।
राधे राधे..।🙏