STORYMIRROR

Divyanshi Triguna

Others

4  

Divyanshi Triguna

Others

राधे राधे, कृष्णा राधे,,।

राधे राधे, कृष्णा राधे,,।

2 mins
24


राधे राधे, कृष्णा राधे

श्याम बिना तो हुए सब आधे,

हम आधे, तुम आधे

कृष्णा बिना तो हुए सब आधे,,।


अब मन में, श्याम रमे

श्याम रमे, पूरे तन मन में

सांवरिया, रंग रसिया

मैं भी हुआ अब बांवरिया,,।


राम कहूं, श्याम कहूं

मैं तो बस तेरा नाम कहूं,

मदनमोहन, प्यारे सोहन

बांके बिहारी, मेरे मधुसूदन,,। 


राधे, राधे, कृष्णा राधे

श्याम बिना तो हुए सब आधे,

हम आधे, तुम आधे

कृष्णा बिना तो हुए सब आधे,,।


जीवन में जैसे प्राण बसें,

वैसे बसें हैं प्रभु नयनन में,

हदय में हैं, श्वास में हैं

कान्हा तो मेरी हर आस में हैं,,।


मैं तो चाहूं तुमको पिया,

और कुछ ना चाहूं मेरे सांवरिया,

मिल जाओ अब तुम कहीं,

मेरी तो अन्तिम अभिलाषा यहीं,,।


राधे, राधे, कृष्णा राधे

श्याम बिना तो हुए सब आधे,

हम आधे, तुम आधे

कृष्णा बिना तो हुए सब आधे,,।


वृन्दावन ऐ मन चल,

घूम आते हैं ब्रज धाम में,

तन मन हैं ये चंचल,

ये जीवन हैं मेरे श्याम में,,।


मन बांवरा, हुआ सांवरा

हम भी हुएं हैं अब, श्याम रंग में 

सांवरिया, मन बसिया

हमें बसा लो अपने धाम में,,।


राधे, राधे, कृष्णा राधे

श्याम बिना तो हुए सब आधे,

हम आधे, तुम आधे

कृष्णा बिना तो हुए सब आधे,,।


राधेश्याम कहते हैं, 

कृष्ण का नाम लेते हैं,

गोविन्द की याद आएं,

तब श्यामा श्याम कहते हैं,,।


सुन

रसिया, मन बसिया

तेरे विरह हम रहते हैं,

आ जाओ सांवरिया,

हदय से बस यही कहते हैं,,।


राधे, राधे, कृष्णा राधे

श्याम बिना तो हुए सब आधे,

हम आधे, तुम आधे

कृष्णा बिना तो हुए सब आधे,,।


राधारमण, मधुसूदन

श्याम सांवरिया, मेरे प्यारे मोहन

ना छोड़े हरि नाम को,

बस कुछ ऐसा हों जाएं भगवन,,।


माधव जी, केशव तुम्हीं

तुम हीं हों प्यारे देवकीनंदन भी,

हों तुम हीं रघुनाथ जी,

द्वारिका धीश तुम्हीं,,।


राधे, राधे, कृष्णा राधे

श्याम बिना तो हुए सब आधे,

हम आधे, तुम आधे

कृष्णा बिना तो हुए सब आधे,,।


हर दुःख का हरण करो,

मेरे प्रेम का वरण करो,

सुन्दरतम, तुम मधुरम

सौम्य रूप में हों अद्भुतम,,।


मन के मदनमोहन,

दिल के मुरारी, मेरे मधुसूदन 

बांके बिहारी तन मन के,

कृष्ण मुरारी जीवन के,,।


राधे, राधे, कृष्णा राधे

श्याम बिना तो हुए सब आधे,

हम आधे, तुम आधे

कृष्णा बिना तो हुए सब आधे,,।


कजरारे नयनों वालें,

मधुर मोहन बंसी वालें,

चरणों में स्थान दो,

तुम हों करूणानिधान हों,


कृपा के तुम हीं सागर,

प्रेमी के गिरधर नागर,

यहीं विनती बारम्बार,

जब तक ना होंगी यह स्वीकार,,।


राधे, राधे, कृष्णा राधे

श्याम बिना तो हुए सब आधे,

हम आधे, तुम आधे

कृष्णा बिना तो हुए सब आधे,,।

वासुदेवाय नमः


।।जय श्री कृष्णा।।

राधे राधे,,।



Rate this content
Log in