STORYMIRROR

Divyanshi Triguna

Others

4  

Divyanshi Triguna

Others

राधे गोविन्द,,

राधे गोविन्द,,

1 min
18


गोविन्द राधे, गोविन्द राधे,

राधे गोविन्द, राधे गोविन्द

गोविन्द राधे, राधे गोविन्द,,।

जब से श्याम से नयना मिलें हैं,

      तब से राधे गोविन्द हुएं हैं,

मन में एक आस हैं, पूरा विश्वास है

      कभी तो आएंगे नारायण भी,

कभी तो आएंगे राधारमण भी,

      जीवन विश्वास हैं, मिलन की आस है

कभी तो आएंगे नारायण भी,

      कभी तो आएंगे राधारमण भी,,।

गोविन्द राधे, गोविन्द राधे,

राधे गोविन्द, राधे गोविन्द

गोविन्द राधे, राधे गोविन्द,,।

मेरे श्याम मनोहर मुझे मिलें हैं,

      मन मेरा राधे गोविन्द हुएं हैं,

मेरे मदन मुरारी मनमोहन मिलें हैं,

      तन भी मेरा राधे गोविन्द हुएं हैं,,

मैं तो सबकुछ

हीं भूल गई,

      बस मनमोहन की याद रहीं

इच्छा पूरी होंगी इस मन की,

      होंगी अब तो जन्मों जन्म की,,।

गोविन्द राधे, गोविन्द राधे,

राधे गोविन्द, राधे गोविन्द

गोविन्द राधे, राधे गोविन्द,,।

तेरे साथ हीं मेरा ये मन हैं सांवरे

      तेरे साथ हीं मेरा जीवन हैं बांवरे,

तेरे बिना कोई कल्पना नहीं हैं,

      तेरे साथ हीं मेरा अन्तर्मन ये सांवरे

तेरे साथ हीं मेरी धड़कन हैं सांवरे

      तेरे साथ हीं मेरा हृदय हैं बांवरे,

तेरे बिना कुछ भी सोचा नहीं हैं,

      मेरा चिन्तन, मनन बस तू हैं सांवरे,,।

गोविन्द राधे, गोविन्द राधे,

राधे गोविन्द, राधे गोविन्द

गोविन्द राधे, राधे गोविन्द,,।



Rate this content
Log in