सबसे पहले जो नाम आता है
सबसे पहले जो नाम आता है
सबसे पहले जो नाम आता है ,
वो तो बस श्याम श्याम आता है ,
सबसे पहले जो कहा जाता है ,
वो तो बस श्याम नाम आता है ,,।
श्याम सर्वप्रथम, राम त्रिविक्रम
वहीं सारे जग के विधाता है ,
जब संकट में फंस जाते है हम,
तब वहीं श्याम बहुत याद आता है ,,।
सत्य नाम जो कहा जाता है ,
वो तो बस श्याम नाम आता है ,
सबसे पहले जो नाम आता है ,
वो तो बस श्याम श्याम आता है ,,।
श्याम सुन्दर को देखूं, मैं जिस भी घड़ी
मेरे दिल की वहीं रूक, धड़कन खड़ी
मोहन की देखूं मैं राह खड़ी,
मेरी नजरें देखें हर पल श्याम घड़ी,,।
इंतजार जो कहा जाता है ,
वो तो बस श्याम नाम आता है ,
सबसे पहले जो कहा जाता है ,
वो तो बस श्याम श्याम आता है ,,।
जब दिन ढलकर श्याम रात हुई,
मेरी अंखियों में एक बरसात हुई,
मोहन आन बसों हदय नगरी में,
मेरी उम्र बीत गई जीवन में,,।
नैय्या पार जो लगा जाता है ,
वो तो बस श्याम नाम आता है ,
सबसे पहले जो कहा जाता है ,
वो तो बस श्याम श्याम आता है ,,।
अपने मोहन की मैं राह निहारूं,
अपने सोहन के मन में चरण पखारू,
विनती सुन लीजो मेरे श्याम नाथ जी,
किस विधि अब प्रभु सेवा करूं तेरी,,।
प्रेम से जो मिल जाता है ,
वो तो बस श्याम नाम आता है ,
सबसे पहले जो कहा जाता है ,
वो तो बस श्याम श्याम आता है ,,।
अन्तर्यामी तुम्हीं, जग के स्वामी तुम्हीं
मेरे भी स्वामी तुम हीं बन जाओ जी,
मेरे कृष्ण की
कृपा से सब सही होता,
कृष्ण की दया से बिन मांगे मिलता,,।
निर्मल मन से जो रीझ जाता है ,
वो तो बस श्याम नाम आता है ,
सबसे पहले जो कहा जाता है ,
वो तो बस श्याम श्याम आता है ,,।
हे नाथ मेरे, श्याम नाथ जी
अब तो तुम हीं हमें प्रियतम प्रिय जी,
तन मन के तुम्हीं, जीवन के तुम्हीं
हर धड़कन भी है अब तो श्याम नाम हीं,,।
सबका स्वामी जो कहलाता है ,
वो तो बस श्याम नाम आता है ,
सबसे पहले जो कहा जाता है ,
वो तो बस श्याम श्याम आता है ,,।
जो मानता है तुमको तन मन से,
तुम हर पथ पर उसके साथी हों
जो ना माने तुमको अपने जीवन में,
तुम उसके भी जीवनसाथी हों,,।
जो हर राह पर मिल जाता है ,
वो तो बस श्याम नाम आता है ,
सबसे पहले जो कहा जाता है ,
वो तो बस श्याम श्याम आता है ,,।
भूल जाते है लोग तुमको यहां,
पर तुम्हें हर कोई हर पल याद रहें,
तुमको याद करें जो भी नर नारी,
तुमने उसकी नैय्या पार उतारी,,।
हर पल जो सबको याद आता है ,
वो तो बस श्याम नाम आता है ,
सबसे पहले जो कहा जाता है ,
वो तो बस श्याम श्याम आता है ,,।
लीलाधारी जी कृष्ण मुरारी तुम्हीं,
मुरलीधारी जी बांके बिहारी तुम्हीं,
मैं तो बन अब गई बस जोगन तेरी,
निशदिन हीं मैं देखूं बस राह तेरी,,।
सच्चा प्रेम जो कहा जाता है ,
वो तो बस श्याम नाम आता है ,
सबसे पहले जो कहा जाता है ,
वो तो बस श्याम श्याम आता है ,,