ये टेसू के रंग कहाँ से आए
ये टेसू के रंग कहाँ से आए
मौसम ये जो बासंती आया है,
बड़ी मदमस्त खुशबू लाया है !
इस मौसम में सुन्दर फूलों की,
कई सारी क्यारी महमहाती है !
बसंत के शुभ आगमन से ही,
प्रकृति छटा बिखेर मुस्कुराती है !
वसुंधरा खिलखिलाकर हँसती है,
जब खुशबू लिए हवा सरसराती है !
कोई समझ नहीं पाता कि फागुन में,
पलाश के फूल की रंगत कहाँ से आती है!
