STORYMIRROR

Hema Kandpal

Fantasy Inspirational

5  

Hema Kandpal

Fantasy Inspirational

ग़ज़ल

ग़ज़ल

1 min
458

क़फ़स खोला था मैंने आज जब पंछी उड़ाने को 

परिंदा रुक गया इक जेल के किस्से सुनाने को 


ये तन्हाई घुटन औ' बेबसी कमरे में फैली है 

रखी थी छत पे आँखें दो कभी हमने सुखाने को


दरख़्तों की वो परछाई वो आँगन का खिला होना

कहाँ आती है अब चिड़िया घरों में चहचहाने को


मिरे पैरों की ये ज़ंजीर उस पल छन छना उट्ठी

हिलाया पैर जब भी ख़्वाब में पायल बजाने को


ख़मोशी ये मेरे अंदर की शब भर रक़्स करती है

मैं गाती लोरियाँ और थपकियाँ देती सुलाने को 


गई थी आसमाँ पे मैं जो छूने चाँद और तारे

फ़क़त जुगनू लगे हैं हाथ मेरे जगमगाने को


किताबों से यकीनन जी 'हिया' अब भर गया होगा 

वो मुद्दत बाद लौटा है मिरा दर खटखटाने को।


Rate this content
Log in

More hindi poem from Hema Kandpal

Similar hindi poem from Fantasy