STORYMIRROR

V. Aaradhyaa

Fantasy Inspirational

3  

V. Aaradhyaa

Fantasy Inspirational

सौहार्द प्रेम का

सौहार्द प्रेम का

1 min
198


परिवार में प्रेम सौहार्द बना रखना,

अपनों के साथ सदा मिलकर रहना !


धन दौलत तो आनी जानी चीज़ है,

रिश्तों में दिल का बंटवारा मत करना !


मन की खुशी व शान्ति तभी मिलती है,

जब सब आपस में सीखते हैं मुस्कुराना!


जीवन भर के लिए यह गांठ बांध रखना,

कि अपनों का साथ है सबसे बड़ा गहना !


दुनिया जहां की बातों पर कान मत धरना,

भेदभाव से परे रहकर मन से सदा एक रहना!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Fantasy